बड़कागांव के ढेंगा में आओ हालात बदलें कार्यक्रम17बीजी1में- अपने विचार रखते डॉ बालेश्वर राम व अन्य वक्ता.17बीजी2में- समारोह में उपस्थित लोग.बड़कागांव. बड़कागांव के ग्राम ढेंगा स्थित पल्स टू हाई स्कूल के प्रांगण में प्रभात खबर का आओ हालात बदलें कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्यवक्ता प्राचार्य डॉ बालेश्वर राम, मुखिया श्रीकांत निराला, चुरामनी पांडेय, रामपति सिंह, राजेश रंजन गुप्ता, अशोक कुमार राम, सूरज निरव, डॉ शिखा खाखा, सुधा कुमारी, मदन कुमार, आनंद मिंज, सोनम कुमारी, कविता कुमारी, प्रभात कुमार, रवि रंजन दास, शंभु दास समेत अन्य वक्ताओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में बड़कागांव, शिबाडीह, गोंदलपुरा, बादम समेत अन्य गांवों के लोगों भाग लिया. डॉ बालेश्वर राम ने कहा कि अपने क्षेत्र व राज्य का हालत बदलने के लिए शिक्षित व कर्मठ व्यक्ति को वोट दें. अपने वोट को पैसे से न बेचें. जो हमारे क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा, अस्पतालों में दवा और डॉक्टर उपलब्ध कराता हो, उन्हें वोट दें. मतदाता अपनी सोच बदलें. सही व्यक्ति को चुने. मुखिया श्रीकांत निराला ने कहा कि गांव की सरकार को पूर्ण अधिकार नहीं मिला. इसलिए हालात नहीं बदला. जनप्रतिनिधियों के पास अच्छे प्लान नहीं रहने एवं कमीशनखोरी के कारण विकास का फंड लौट जाता है. ऐसे प्रतिनिधि को न चुने. चुरामनी पांडेय ने कहा कि जो सोवत है वो खोवत है जो जागत वो पावत है. जागरूक होकर ऐसे प्रतिनिधि को चुने जो हमारे सड़कों की हालात बदल सके. रवि रंजन दास, कौलेश्वर महतो, कविता कुमारी, प्रभात कुमार ने कहा कि बूथ खर्च भ्रष्टाचार का स्त्रोत है. इस पर रोक लगे. रामपति सिंह, शंभु दास ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार व हत्या की घटनाएं अधिक बढ़ी है. झारखंड में 88 विधायकों के लिए पांच चरणों में वोट किया जा रहा है. जबकि महाराष्ट्र व हरियाणा में एक दिन में वोट हो गया. आपराधिक घटनाओंं पर अंकुश लगे. ताकि यहां भी एक ही चरण में वोट हो. सोनम कुमारी ने कहा कि झारखंड में स्वरोजगार की व्यवस्था हो. लोग जाति, धर्म, दारू, मुरगा तथा पैसे में वोट न बेचे. सही उम्मीदवार को चुने. सुधा कुमारी, डॉ शिखा खाखा ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने वादा को पूरा नहीं करते हैं. सड़कों की खराब स्थिति के कारण पांच मिनट की जगह डेढ़ घंटा में यात्रा करनी पड़ती है. गांवों की सड़क बनें. शहरों में सड़क जाम पर अंकुश लगे. विद्यार्थियों के पलायन पर रोक लगे. गांवों एवं कस्बों में सरकारी कॉलेज व तकनीकी शिक्षण संस्थान खुले. अशोक कुमार राम ने कहा कि राजनीति में सबसे पहले सुधार हो. पढ़े-लिखे लोगों का राजनीति में पदार्पण हो. क्षेत्र की समस्या को समझे अस्पताल में डॉक्टर व दवा उपलब्ध करा सके. सूरज निरव, आनंद मिंज, मनीषचंद्र पांडेय ने कहा कि ईमानदार व शिक्षित व्यक्ति को वोट दें. राजेश रंजन गुप्ता ने कहा कि बड़कागांव क्षेत्र कृषि प्रधान है. कृषि संबंधी संस्थान खुले. स्वरोजगार के लिए योजना बनायी जाये. रेलवे लाइन चालू हो.
BREAKING NEWS
Advertisement
ओके… धर्म, जाति व पैसे से वोट नहीं बेचे
बड़कागांव के ढेंगा में आओ हालात बदलें कार्यक्रम17बीजी1में- अपने विचार रखते डॉ बालेश्वर राम व अन्य वक्ता.17बीजी2में- समारोह में उपस्थित लोग.बड़कागांव. बड़कागांव के ग्राम ढेंगा स्थित पल्स टू हाई स्कूल के प्रांगण में प्रभात खबर का आओ हालात बदलें कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्यवक्ता प्राचार्य डॉ बालेश्वर राम, मुखिया श्रीकांत निराला, चुरामनी पांडेय, रामपति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement