सतगावां : थाना क्षेत्र की शिवपुर पंचायत के वैद्यडीह में रविवार को मिट्टी की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गयी. वैद्यडीह निवासी भुनेश्वर पंडित की दस वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी अपने घर के बगल में भोला पंडित के घर के पास खेल रही थी. यहां पहले से क्षतिग्रस्त दीवार को तोड़ने की तैयारी थी.
इसी दौरान दीवार गिर गयी. परिजन बच्ची को एक निजी क्लिनिक ले गये, वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से क्षेत्र में शोक की ंलहर है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.