बरकट्ठा : बरकट्ठा में बच्चों का इलाज कराने आये बसंत प्रजापति (35 वर्ष) की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि पत्नी व दो बच्चे बाल-बाल बच गये. बसंत ग्राम करियातपुर बरही के रहने वाले थे. घटना रविवार दोपहर 12.45 बजे के करीब बरकट्ठा थाना के सामने जीटी रोड पर हुई.
मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने घंटों एनएच-दो जाम कर दिया. अपने बीमार सात वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी तथा एक वर्षीय पुत्र विशाल कुमार को चिकित्सकों से इलाज कराकर अपनी पत्नी नगीना देवी के साथ गाड़ी पकड़ने बरकट्ठा चौक आ रहे थे.
इसी बीच बगोदर की ओर से ओवर टेक करती तीव्र गति से आ रहे ट्रेलर ने सड़क किनारे जा रहे बसंत को अपने चपेट में ले लिया. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मोबाइल फोन, दवा की बोतल तथा खाने की चीजें सड़क पर बिखर गयी.