1 इचाक 3 में इवीएम का प्रशिक्षण लेने आये कर्मी.इचाक . प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीएलओ क ो एक दिवसीय इवीएम प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ रामगोपाल पांडेय व सीओ द्वारिका बैठा ने उपस्थिति बीएलओ व पंचायत सेवकों को ध्यानपूर्वक इवीएम का प्रशिक्षण लेने को कहा. प्रखंड में लगने वाले मुख्य बाजार इचाक मोड़, इचाक बाजार,जलौंध, मंगुरा, देवकुली समेत अन्य हाट- बाजार में भी आम लोगों को इवीएम के जरिये वोट करने के लिए प्रशिक्षित करने को कहा. इसके लिये समय निर्धारित किया गया. 18 वर्ष की आयु पूरा करनेवाले युवक व युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, छूटे हुए लोगांे का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए बीएलओ को 10-10 फार्म भरने को अविलंब कहा. क्षेत्र के गण्यमान्य व्यक्ति, जन प्रतिनिधियों का नाम किसी भी हाल में मतदाता सूची में छूटे नहीं इस पर बीएलओ को ख्याल रखने को कहा. नौ,10,16 तथा 17 नवंबर को बीएलओ को बूथ पर बैठने का निर्देश दिया. इसके बाद शिक्षक संतोष प्रसाद व कृष्णदेव पाठक ने इवीएम के जरिये सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया. मौके पर जेएसएस श्रवण कुमार,सहकारिता पदाधिकारी चंदन कुमार,बीपीओ वंदना श्रीवास्तव के अलावा बीएलओ कर्मी व पंचायत सेवक मौजूद थे.
Advertisement
बीएलओ को मिला इवीएम प्रशिक्षण
1 इचाक 3 में इवीएम का प्रशिक्षण लेने आये कर्मी.इचाक . प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीएलओ क ो एक दिवसीय इवीएम प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ रामगोपाल पांडेय व सीओ द्वारिका बैठा ने उपस्थिति बीएलओ व पंचायत सेवकों को ध्यानपूर्वक इवीएम का प्रशिक्षण लेने को कहा. प्रखंड में लगने वाले मुख्य बाजार इचाक मोड़, इचाक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement