27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ सामग्रियों से सजने लगा बड़कागांव बाजार

बड़कागांव. दीपावली तथा काली पूजा समाप्त होने के बाद प्रखंड में छठ पूजा की तैयारी में लोग जुट गये हैं. छठव्रती रविवार से ही सादे व लाल गेहूं को पूरे नियम से सुखाया. बड़कागांव बाजार में छठ सामग्री की बिक्री होने लगी है. सूप, दौरा, आम की लकड़ी, चूल्हा, फल की दुकान सज गयी है. […]

बड़कागांव. दीपावली तथा काली पूजा समाप्त होने के बाद प्रखंड में छठ पूजा की तैयारी में लोग जुट गये हैं. छठव्रती रविवार से ही सादे व लाल गेहूं को पूरे नियम से सुखाया. बड़कागांव बाजार में छठ सामग्री की बिक्री होने लगी है. सूप, दौरा, आम की लकड़ी, चूल्हा, फल की दुकान सज गयी है. फलों की कीमत : गन्ना पांच से आठ रुपये पीस, केला 25 रुपये दर्जन, सेव 60 से 100 रुपये किलो, संतरा 50 से 60, पानी फल 30 से 35, अमरूद 20 से 30, नींबूडाब 15 से 25 रुपये बिक रहा है.पूजा सामग्री : सूप 20 से 30 रुपये पीस, आलता 10 से 20 प्रति गुच्छा, दौरा 60 से 200 रुपये पीस, छोटा दौरा 15 से 115 रुपये पीस. सब्जियों के दाम बढ़े : प्रखंड में छठ पूजा को लेकर सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं. कद्दू 16 से 25 रुपये, भिंडी 25 से 30, मटर छिमी 80 से 100, धनिया पत्ता 40 से 60, फ्रेंचबीन 50 से 60, पालक साग 25 से 30, टमाटर 20 से 24, मूली 18 से 20, ओल 80 रुपये. 27 अक्तूबर को नहाय खाय, 28 को खरना, पहला अर्घ्य 29 को, 30 को दूसरा अर्घ्य होगा. प्रखंड के विभिन्न गांव व मुहल्लों में छठ व्रतियों के घर पर सुबह शाम महिलाएं भजन व गीत गाते नजर आ रहीं हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें