हजारीबाग. 11 वां हांसी फ्रेंक डी ग्रांट ट्रॉफी झारखंड व बिहार राज्य प्रतियोगिता कार्मेल स्कूल में हुई. दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कामांडेंट मुन्ना सिंह थे. प्रतियोगिता में कुल 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें 57 गोल्ड, 50 सिलवर तथा, 68 ब्रांज मेडल के साथ हजारीबाग ओवर ऑल चैंपियन रहा. दूसरे स्थान पर जमशेदपुर तथा तीसरे स्थान पर धनबाद की टीम रही. बेस्ट टीम का खिताब पटना को दिया गया. कुमेते में ब्लैक बेल्ट स्वक्षा सिन्हा को प्रथम, अदिवा द्वतीय तथा फरहा तृतीय स़्थान पर रही. ब्रांज बेल्ट में प्रथम इसा हाशमी, द्वितीय श्रेया सिंह, तृतीय अवंतिका यादव तथा अनामिका रही. इसी तरह ग्रीन बेल्ट में प्रथम हरमिसरत कौर, द्वितीय मुस्कान कुमारी तथा तृतीय स्थान पर शेफाली व सैना रही. सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि श्री सिंह ने पुरस्कृत किया. निर्णायक मंडल में सचिव सेंसाई प्रकाश कुमार, संेसाई राजन कुमार स्वर्णकार, गुलजार राजा, राजकु मार, फरहा, विकास थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापिका सिस्टर लीनी, सिस्टर प्रमोदिनी, मलार, शांति एवं कराटे टीम के मैनेजर दीपक टोप्पो, प्रबंधन समिति के विनोद कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, जेम्स एक्का, अरनव सिकदार, लालचंद प्रजापति ने सहयोग किया.
Advertisement
हांसी फ्रेंक डी ग्रांट ट्राफी प्रतियोगिता में हजारीबाग बना चैंपियन
हजारीबाग. 11 वां हांसी फ्रेंक डी ग्रांट ट्रॉफी झारखंड व बिहार राज्य प्रतियोगिता कार्मेल स्कूल में हुई. दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कामांडेंट मुन्ना सिंह थे. प्रतियोगिता में कुल 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें 57 गोल्ड, 50 सिलवर तथा, 68 ब्रांज मेडल के साथ हजारीबाग ओवर ऑल चैंपियन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement