18 हैज 81 में प्रतिभागियों का परिचय लेती प्राचार्या रीना पांडेय.चौपारण. प्रखंड के सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस छात्राओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के सुभाष, गांधी, टैगोर तथा जेपी हाउस की छात्राओं ने भाग लिया. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला टैगोर और सुभाष हाउस के बीच खेला गया. फाइनल में सुभाष हाउस की छात्राओं ने 45 अंक लाकर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि 43 अंक प्राप्त कर टैगोर हाउस की छात्राएं दूसरे स्थान पर रही. प्रतियोगीता का उदघाटन करते हुए प्राचार्या रीना पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन में भाग लेने से छात्राओं का मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास होता है. प्रतियोगिता में सुभाष हाउस की दीपिका पांडेय,काजल पांडेय,पूजा कुमारी और सोनी कुमारी का योगदान सराहनीय रहा. मौके पर इंद्रजीत शर्मा, संतोष चौरसिया, अजीत कुमार पांडेय,नेहा कच्छप,भोला सिन्हा , टिंकू कुमार,कंचन गुप्ता,उषा शुक्ला,संगीता देवी,रविंद्र कुमार सिंह,राजीव रंजन लाल सहित कई शिक्षक शामिल थे.
Advertisement
कबड्डी प्रतियोगिता में सुभाष हाउस बना विजेता
18 हैज 81 में प्रतिभागियों का परिचय लेती प्राचार्या रीना पांडेय.चौपारण. प्रखंड के सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस छात्राओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के सुभाष, गांधी, टैगोर तथा जेपी हाउस की छात्राओं ने भाग लिया. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला टैगोर और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement