हजारीबाग. झामुमो हजारीबाग जिला कमेटी ने कोडरमा जिला कमेटी के निर्णय का विरोध किया है. गुरुवार को डीवीसी परिसदन भवन में हजारीबाग जिला सचिव सुखदेव यादव ने प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसमें उन्होंने 14 अक्तूबर को कोडरमा झामुमो जिला कमेटी की बैठक में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के लिए आरके मेहता, राजेंद्र प्रसाद व दिगंबर मेहता का नाम उम्मीदवार के रूप में केंद्रीय समिति को भेजा है. इसका विरोध किया. सुखदेव यादव ने कहा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा यह तय करना पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन का काम है न की जिला कमेटियों का. सुखदेव यादव ने कहा कि कोडरमा जिला समिति की बैठक में लिया गया निर्णय बिल्कुल अवैध है. क्योंकि बरकट्ठा और बरही विधानसभा क्षेत्र हजारीबाग जिले में आता है न ही कोडरमा जिले में. कहा कि दिगंबर मेहता और राजेंद्र प्रसाद जिनका नाम बरकट्ठा विधानसभा के लिए प्रस्तावित किया गया है वह झामुमो के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं. सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं सचिवों को निर्देश दिया गया कि 10 दिनों के अंदर बूथ कमेटी का गठन कर जिला को सूचित करें. मौके पर रघुनंदन प्रसाद, आरके मेहता, नंदू प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, निसार अहमद, इफ्तेखार अहमद, ओमप्रकाश, नईम राही, गंगेश्वर प्रसाद मेहता, दिगंबर मेहता, रामचंद्र मेहता, वीरेंद्र मेहता, मनोज मेहता आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोडरमा झामुमो जिला कमेटी के निर्णय का विरोध
हजारीबाग. झामुमो हजारीबाग जिला कमेटी ने कोडरमा जिला कमेटी के निर्णय का विरोध किया है. गुरुवार को डीवीसी परिसदन भवन में हजारीबाग जिला सचिव सुखदेव यादव ने प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसमें उन्होंने 14 अक्तूबर को कोडरमा झामुमो जिला कमेटी की बैठक में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के लिए आरके मेहता, राजेंद्र प्रसाद व दिगंबर मेहता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement