बरही:आजसू ने बरही प्रखंड मैदान में बरही विधानसभा स्तरीय जन आक्रोश रैली का आयोजन किया. रैली में बरही, चौपारण, पदमा व चंदवारा प्रखंड के हजारों समर्थक शहीद तिलेश्वर साहू अमर रहे. साबी देवी को विधायक बनाना है के नारे लगाते रैली में शामिल हुए.
सभा स्थल तिलेश्वर साहू को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा हुई. शोकसभा के बाद रैली को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा तिलेश्वर साहू ने बरही विधानसभा क्षेत्र की जनता के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य करके यहां के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, नौजवानों व बुजुर्गो का भरोसा जीता था. उनकी लोकप्रियता से घबरा कर उनकी हत्या करा दी गयी. हत्या मामले को दबाने व हत्यारों को बचाने का काम किया जा रहा है. तिलेश्वर साहू के बरही क्षेत्र के लिए किये गये कल्याणकारी कार्यो का बदला साबी देवी को विधानसभा में भेज कर लेना है. दो बड़े राष्ट्रीय पार्टी के प्रतिनिधि वर्षो बरही विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते रहे. पर जनता का भला नहीं हो पाया. वर्तमान में जनता के लिए कोई सपना नहीं है.
बरही में आजसू के पक्ष में वातावरण बन चुका है. जिस परिवार ने शहादत दी बरही की जनता उस परिवार को नहीं भुलेगी. राज्य के राजनीति के बाबत बोलते हुए सुदेश ने कहा कि हमें झारखंड की राजनीति में नया अध्याय लिखना है. राजनीतिक वातावरण बदल कर स्वच्छ राजनीति के जरिये स्वच्छ विधानसभा बनाना है. प्रदूषण मुक्त झारखंड बनाना है. आजसू के 50 हजार कार्यकर्ता संकल्प लेकर इस काम में रात-दिन लगे हैं.
तिलेश्वर साहू का सपना पूरा करना है : आजसू की केंद्रीय महासचिव व बरही विधानसभा प्रभारी साबी देवी ने कहा कि पति की हत्या के बाद बरही की जनता ने सहारा दिया. सुदेश महतो ने बरही विधानसभा क्षेत्र संभालने का मौका दिया. तिलेश्वर साहू ने यहां की जनता को जगाया था. उनकी हत्या राजनीतिक साजिश के तहत कर दी गयी. जो लोग आजसू की बढ़त देखना नहीं चाहते थे, उन्होंने हत्या करा दी. रैली को मुकुंद साव, मौलाना हेलाल अख्तर, मौलाना जाकीर हुसैन सहित कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने साबी देवी को विधायक बनाने का आह्वान किया. काफी संख्या में महिलाएं भी रैली में शामिल हुई. युवा कार्यकर्ताओं से सभास्थल खचाखच भरा था. श्रृष्टि रंगमंच रांची के कलाकारों ने मौके पर नाटक व आदिवासी महिलाओं ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में शामिल लोग : आजसू के केंद्रीय महासचिव योगेंद्र महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष मो हसन अंसारी, केंद्रीय महासचिव मौलाना जाकीर हुसैन, राज सिंह चौहान, हजारीबाग सदर विधानसभा प्रभारी प्रदीप प्रसाद, बरकट्ठा प्रभारी प्रदीप कुमार मेहता, कोडरमा प्रभारी संजय यादव, केंद्रीय सचिव हाजी रफीक अनवर, परमेश्वर महतो, जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, इंतेखाब आलम, संगीता बारला, संतोष सहाय, जिलाध्यक्ष विकास राणा, बरही प्रखंड अध्यक्ष संतोष रजवार, विष्णुधारी महतो, मनोज पासवान, मो मेराज अंसारी, महेंद्र राणा, कार्तिक पासवान, मनोज साहु, विकास यादव, कृपाल राणा, पंकज पासवान, रिजवान अली, चंदन साहु, चौपारण प्रखंड अध्यक्ष हेलाल अख्तर, जमीरउद्दीन अंसारी, फोल्टेन खान, रामसेवक दांगी सहित कई नेता मौजूद थे.
कांग्रेस व भाजपा छोड़ कर आजसू में शामिल : बरही विधानसभा कांग्रेस के युवा नेता रेवाली पासवान अपने समर्थकों के साथ व भाजपा के मील रतन यादव समर्थकों के साथ आजसू में शामिल हुए. सुदेश महतो ने इनका माला पहना कर अभिनंदन किया.