हजारीबाग: हजारीबाग की एक अदालत ने झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक योगेंद्र साव को एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया और उनसे कल अदालत के समक्ष उपस्थित होने को कहा. साव पर कोयला क्षेत्र में जबरन वसूली के लिए एक उग्रवादी संगठन गठित करने का आरोप है.
Advertisement
झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव न्यायिक हिरासत में भेजे गए
हजारीबाग: हजारीबाग की एक अदालत ने झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक योगेंद्र साव को एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया और उनसे कल अदालत के समक्ष उपस्थित होने को कहा. साव पर कोयला क्षेत्र में जबरन वसूली के लिए एक उग्रवादी संगठन गठित करने का आरोप है. रांची के अस्पताल […]
रांची के अस्पताल में इलाज के लिए भेजे जाने के साव के अनुरोध को खारिज करते हुए उपसंभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा मिश्र ने पुलिस से कहा कि वह हजारीबाग सेंट्रल जेल में साव को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करे. अदालत ने पुलिस को यह भी निर्देश दिया कि वह साव के साथ-साथ ‘झारखंड टाइगर’ के सदस्यों और ‘झारखंड बचाओ आंदोलन’ के मुकेश साव और तीन अन्य को कल अदालत के समक्ष पेश करे.
पूर्व मंत्री को आज सीआईडी की टीम रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से लेकर आई थी जहां उन्हें दिल्ली की एक अदालत द्वारा झारखंड सीआईडी को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर देने के बाद भर्ती कराया गया था. उग्रवादी संगठन गठित करने के आरोप के सिलसिले में हजारीबाग की एक अदालत द्वारा 14 सितंबर को उनके खिलाफ वारंट जारी किए जाने के बाद रविवार को उन्हें दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement