झुमरीतिलैया : रांची-पटना रोड पर सुभाष चौक के पास रविवार देर रात बोलेरो कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही दो युवकों पलामू के सरहली निवासी चंदन सिंह (26) व हजारीबाग के झुमरा निवासी शंभू प्रसाद (25) की मौत हो गयी.
बोलेरो चालक और झुमरा निवासी विजय कुमार घायल हो गये. बोलेरो कांग्रेसी नेता माखन लाल शर्मा की बतायी जाती है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो का चालक नशे में था और घटना से पहले बिजली के खंभे में टक्कर मार चुका था. बिजली तार गिरने से आसपास की बिजली गुल हो गयी. मृतक चंदन अपनी बहन को ट्रेन
पर चढ़ाने के लिए कोडरमा स्टेशन आया था.
सोमवार को उसके पिता तिलैया थाना पहुंचे. साथ में चंदन की पत्नी भी थी. अजय सिंह ने बताया कि चंदन की शादी एक साल पहले हुई थी.