हजारीबाग. बीएसएफ के 100 जवानों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा ने सीएच बीएसएफ कैंप मेरू में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया. शिविर की शुरुआत बीएसएफ के आइजी पीसी शर्मा ने रक्तदान कर किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. बीएसएफ स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम जवानों के बीच चलाता रहा है. इसके अलावा पब्लिक सेवा को लेकर भी कई काम किये जा रहे हैं.
जरूरतमंदों के लिए बीएसएफ के जवान रक्तदान करने में कभी पीछे नहीं रहे.रक्तदान करनेवालों में डीआइजी ( एडीएम ) एके टेटे, डीआइजी ए श्रीनिवासन, डीआइजी कैलाश साह, के सुरेश बाबू, संजय सिंह, डॉ तरनिजा सिंह, विनेश कुमार त्यागी, के चंद्रन, एम मीनू बाबू, लालचंद यादव, कप्तान सिंह,धर्मात्मा राम, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार,एके मिश्र, वीपी तिवारी, वाइपी एसएन रेड्डी, मनीष थमियाल,रचना पायल,जॉली बरकाटोकी सहित सैकड़ों जवान, अधिकारी व महिलाओं ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस की ओर से डॉ रजत चक्रवर्ती, जयदीप चौधरी, डॉ सेहलबाला सोरेन, डॉ तनेजा, डॉ सीपी चौधरी, नीरज कुमार सहित कई लोगों ने अहम भूमिका निभायी