23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक चालकों को लूट कर भाग रहे 10 लुटेरे गिरफ्तार

केरेडारी (हजारीबाग) बोलेरो से आये थे सभी लुटेरे टंडवा के कमता गांव के हैं सभी 31 हजार नकद, 20 मोबाइल बरामद 11 केरेडारी 1 में गिरफ्तार आरोपी प्रतिनिधि, केरेडारी (हजारीबाग) बचरा से हजारीबाग कोयला ले जा रहे एक दर्जन ट्रकों से बुधवार की रात 10 अपराधियों ने पसरा के पास लूटपाट की. ट्रक चालकों के […]

केरेडारी (हजारीबाग) बोलेरो से आये थे सभी लुटेरे टंडवा के कमता गांव के हैं सभी 31 हजार नकद, 20 मोबाइल बरामद 11 केरेडारी 1 में गिरफ्तार आरोपी प्रतिनिधि, केरेडारी (हजारीबाग) बचरा से हजारीबाग कोयला ले जा रहे एक दर्जन ट्रकों से बुधवार की रात 10 अपराधियों ने पसरा के पास लूटपाट की. ट्रक चालकों के साथ मारपीट की. 31 हजार नकद, 20 मोबाइल व घडि़यां लूट ली. घटना को अंजाम देकर बोलेरो से भाग सभी लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से नकद समेत लूट के सामान बरामद कर लिये गये. ट्रक चालकों के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किये गये अपराधी शंकर राम, सद्दाम अंसारी, सुहैल अंसारी, महबूब हुसैन, मो शहीद, मंजूर आलम, सद्दाम, तबरेज अंसारी, मो शमशेद व साहेब अली टंडवा क्षेत्र के कमता गांव के रहनेवाले हंै. इनमें शंकर राम वांटेड अपराधी है. इसके संगठन के लोगों ने कई जगहों पर लूटपाट की है. इनके खिलाफ बरही व रामगढ़ में मामला दर्ज हैं. ये सभी पेट्रोल पंप की लूटपाट में भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें