संत रोबर्ट उवि में हेल्थ एंड केयर काउंसलिंग कैंप का आयोजन 3हैज9 में- हेल्थ केयर काउंसिलिंग में कुलपति, फादर, डीएवी व अन्य 3हैज10 में- उपस्थित विद्यार्थी. हजारीबाग. संत रोबर्ट उवि सिंदूर में हेल्थ एंड केयर काउंसलिंग कैंप का आयोजन बुधवार को हुआ. कार्यक्रम में बच्चों के स्वास्थ्य व कैरियर से संबंधित जानकारी दी गयी. बच्चों को बताया गया कि छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने से स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता हैं. मुख्य अतिथि कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि बच्चे लक्ष्य लेकर मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने कहा कि मैं भी एक गरीब घर से आता हूं. लक्ष्य लेकर मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया. वहीं फादर सिबुस बरवा ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है. बच्चों का ज्ञान इसी अनुपात में बढ़ना चाहिए. बच्चों की ज्ञान नहीं बढ़ने से नाकारात्मक सोच आता है. उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है. बच्चों को हाथ धोकर खाना चाहिए. दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए. छोटी-छोटी हेल्थ केयर उनके स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता हैं. कैंप में विशिष्ट अतिथि डीएसपी अविनाश कुमार व डॉ टीएन साधु, डीवीसी के मुख्य चिकित्सक डॉ आइके सिन्हा, डेंटल सर्जन डॉ रवि कुमार, टीएवीबीयू के अध्यक्ष डॉ बी कुमार ने भी अपने-अपने विचार रखें. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Advertisement
लक्ष्य तय कर पढ़ाई करें: कुलपति
संत रोबर्ट उवि में हेल्थ एंड केयर काउंसलिंग कैंप का आयोजन 3हैज9 में- हेल्थ केयर काउंसिलिंग में कुलपति, फादर, डीएवी व अन्य 3हैज10 में- उपस्थित विद्यार्थी. हजारीबाग. संत रोबर्ट उवि सिंदूर में हेल्थ एंड केयर काउंसलिंग कैंप का आयोजन बुधवार को हुआ. कार्यक्रम में बच्चों के स्वास्थ्य व कैरियर से संबंधित जानकारी दी गयी. बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement