21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगरा रोड पर पुलिया बही, सड़क धंसी

बड़कागांव (हजारीबाग)18बीजी1में- तेलियातरी स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया.प्रतिनिधि, बड़कागांव (हजारीबाग) बड़कागांव प्रखंड स्थित सूर्य मंदिर से जुगरा जानेवाली सड़क पर तेलियातरी के पास पुलिया का एक पाया बारिश के कारण बह गया. इससे सड़क का आधा हिस्सा धंस गया. इस सड़क से आवागमन बाधित हो गया है. लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. बड़कागांव, तेलियातरी, […]

बड़कागांव (हजारीबाग)18बीजी1में- तेलियातरी स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया.प्रतिनिधि, बड़कागांव (हजारीबाग) बड़कागांव प्रखंड स्थित सूर्य मंदिर से जुगरा जानेवाली सड़क पर तेलियातरी के पास पुलिया का एक पाया बारिश के कारण बह गया. इससे सड़क का आधा हिस्सा धंस गया. इस सड़क से आवागमन बाधित हो गया है. लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. बड़कागांव, तेलियातरी, चंदनटिलहा, लंगातु, जुगरा, चेपाखुर्द, चेपाकला, डाडी, डाडीकला, केरीगढ़ा, महटिकरा, सोनबरसा, चुरचू समेत दर्जनों गांव प्रभावित है. पुलिया 30 साल पहले बनायी गयी थी. गार्ड वाल की मांग : पश्चिमी पंचायत की मुखिया गीता देवी समेत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पुलिया की मरम्मत व सूर्य मंदिर से गार्डवाल निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि गार्डवाल नहीं बनाया जायेगा, तो लाखों रुपये की धान की फसल बह जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें