17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय गेट में जड़ा ताला, डीडीसी को लौटाया

शहीद संतोष के परिजनों के समर्थन में तीन घंटे तक प्रदर्शन कोडरमा बाजार : सतगावां के शहीद संतोष पासवान के परिजनों के समर्थन में सोमवार की सुबह विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने समाहरणालय गेट में ताला जड़ दिया. नेताओं ने सुबह 9.50 बजे नारेबाजी करते हुए गेट नंबर एक व दो में ताला जड़ […]

शहीद संतोष के परिजनों के समर्थन में तीन घंटे तक प्रदर्शन

कोडरमा बाजार : सतगावां के शहीद संतोष पासवान के परिजनों के समर्थन में सोमवार की सुबह विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने समाहरणालय गेट में ताला जड़ दिया. नेताओं ने सुबह 9.50 बजे नारेबाजी करते हुए गेट नंबर एक व दो में ताला जड़ दिया.

कार्यालय जाने के लिए आये डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, डीएसडब्ल्यूओ मंजू रानी स्वासी, जिला पशुपालन पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद सहित शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को प्रदर्शनकारियों ने अंदर नहीं जाने दिया. डीडीसी को भी लौटना पड़ा. कई कर्मचारी दीवार फांद कर कार्यालय पहुंचे. हालांकि, प्रदर्शन से पहले ही सुबह 9.40 बजे उपायुक्त के रवि कुमार अपने कार्यालय पहुंच गये. कुछ अधिकारी भी प्रदर्शन शुरू होने से पहले कार्यालय पहुंच गये थे.

मालूम हो कि शहीद के परिजन नौकरी व झारखंड सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर गत 31 जुलाई से ही जिला मुख्यालय में धरना व सांकेतिक अनशन पर बैठे थे. उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होने के कारण सर्वदलीय बैठक में तालाबंदी का निर्णय हुआ था.

धरनास्थल पर पहुंचे डीसी, एसपी : प्रदर्शन के दौरान एसडीओ सुनील कुमार व एएसपी नौशाद आलम वार्ता के लिए आये, पर प्रदर्शनकारी डीसी व एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. दोपहर 12.30 बजे डीसी के रवि कुमार, एसपी संगीता कुमारी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे.

उन्होंने नेताओं को समझाने का प्रयास किया. धरनास्थल पर पहुंच कर डीसी ने शहीद की पत्नी को मुआवजे के रूप में दो लाख रुपये का चेक दिया. साथ ही तोरणद्वार निर्माण के लिए एनआरइपी से तीन लाख रुपये देने की घोषणा की.

उन्होंने सभी को शहीद के भाई को नौकरी देने के लिए भेजा गया अनुशंसा पत्र व सतगावां में स्टेडियम का नामकरण शहीद के नाम पर करने का सरकार को भेजा गया अनुशंसा पत्र दिखाया. इसके बाद जूस पिला कर शहीद के परिजनों का अनशन समाप्त कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें