हजारीबाग : भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से बुधवार को मनायी गयी. सुबह पांच बजे बॉडम बाजार जैन मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गयी. भगवान महावीर का संदेश ‘जियो और जीने दो’ का संदेश लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया.
प्रात: 7.30 बजे दोनों मंदिरों में सामूहिक पूजन, शांति धारा, भक्तिमय कलशाभिषेक का आयोजन किया गया. प्रात: दस बजे दिगंबर जैन पंचायत के सदस्यगण के द्वारा सदर अस्पताल, अनाथ आश्रम, वृद्धा आश्रम, विकलांग विद्यालय, मदर टेरेसा होम में फल और बिस्कु ट का वितरण किया गया.