पतरातू : पतरातू रेलवे यार्ड 22 जनवरी तक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से लैस हो जायेगा. जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम शुरू करने का काम पतरातू- भुरकुंडा रेल लाइन में 17 से 22 जनवरी तक चलेगा. सिस्टम को लगाने के लिए 750 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम बनायी गयी है.
टीम के रहने की व्यवस्था स्थानीय रेल प्रशासन ने की है. गुरुवार को धनबाद मंडल डीएसटीइ आरएल दास ने पतरातू सीवाइएम केबिन के बगल में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम को लेकर बने कंट्रोल पैनल रूम का निरीक्षण किया. डीएसटीइ श्री दास ने बताया कि पतरातू- भुरकुंडा के 104 मैनुअल लॉकिंग सिस्टम को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में बदला जायेगा.
इसके बाद सभी स्टेशन मास्टर व प्वाइंट मैन कंट्रोल पैनल रूम में बैठ कर ट्रेनों की लाइन को बदलेंगे. मौके पर पतरातू स्टेशन मास्टर एसके सांगा, धीरेंद्र पुरी, इसीआरकेयू के शाखा सचिव आरएन चौधरी उपस्थित थे. इसी बीच, इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा.