बरही : बरही के करियातपुर स्थित सनराइज एकेडमी स्कूल शीतलहर और ठंड में भी खुला पाया गया. स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे थे, जबकि बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने चार जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया था.
इस मामले में बीडीओ अरुणा कुमारी ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है. जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल के संचालक के विरुद्ध लिखा जा रहा है. स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होगी.