बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के कुल 127 बूथों में चार को आदर्श बूथ बनाया गया है. वहीं 25 बूथों से दिन भर प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से सीधा प्रसारण होता रहेगा.
प्रखंड के बूथ संख्या 142 व 143 कन्या मध्य विद्यालय में है. बूथ संख्या 142 में कुल मतदाता 934 है. इनमें महिलाएं 437 एवं पुरुष 497 हैं. बूथ-143 में कुल मतदाता 463 मतदाता हैं. इनमें महिला 228 एवं पुरुष 335 है. बूथ संख्या 145-146 प्लस टू उवि बड़कागांव को भी आदर्श बूथ बनाया गया है.
बूथ संख्या 145 में कुल मतदाता 954 हैं. इनमें महिला 422 एवं पुरुष 532 हैं. बूथ संख्या 146 में कुल मतदाता 489 हैं. यहां महिला 235 व पुरुष 254 हैं. यहां मतदान करनेवाले सभी मतदाताओं को गुलाब फूल देकर स्वागत किया जायेगा.
इसके अलावा मतदाताओं को विशेष सुविधा भी दी जायेगी. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के 25 मतदान केंद्रों से प्रखंड एवं जिला मुख्यालय तक सीधा प्रसारण होता रहेगा. बूथ संख्या 119, 120, 121, 127, 135, 136, 137, 138, 140, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148, 149, 150, 151, 152, 153, 156, 157, 163, 165 से दिन भर सीधा प्रसारण होता रहेगा.
बड़कागांव विस कुल 3,40,095 मतदाता हैं. इनमें 1,80,504 पुरुष एवं 1,59,589 महिला मतदाता हैं. इसके लिए कुल 465 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बड़कागांव प्रखंड में कुल 127, पतरातू में 228, केरेडारी प्रखंड में 90 एवं चतरा जिला के टंडवा में कुल 20 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.