21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरही को अपनी कर्मभूमि बनाऊंगी : साबी देवी

3 हैज 81 बैठक को संबोधित करते साबी देवी.चौपारण. प्रखंड के साहू भवन में आजसू की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी मो हेलाल अख्तर व संचालन बालेश्वर साव ने किया. बैठक के मुख्य अतिथि आजसू की केंद्रीय महासचिव सह बरही विधानसभा क्षेत्र प्रभारी साबी देवी ने कहा कि उनके पति तिलेश्वर साहू का बलिदान खाली […]

3 हैज 81 बैठक को संबोधित करते साबी देवी.चौपारण. प्रखंड के साहू भवन में आजसू की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी मो हेलाल अख्तर व संचालन बालेश्वर साव ने किया. बैठक के मुख्य अतिथि आजसू की केंद्रीय महासचिव सह बरही विधानसभा क्षेत्र प्रभारी साबी देवी ने कहा कि उनके पति तिलेश्वर साहू का बलिदान खाली नहीं जायेगा. बरही की जनता समय का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि अब यहां की जनता ही उनके पति के हत्यारों को सजा दिलायेगी. साबी देवी ने कहा कि आजसू ने अपने कोष से दर्जनों गांव में ट्रांसफारमर,चापानल सहित कई मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया है. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से बरही को अपनी कर्मभूमि बनाऊंगी. इसके पूर्व साबी देवी ने कई गांवों का दौरा किया. उनके साथ केंद्रीय सदस्य फोलटेन खान, मुकुंद साव, महेंद्र साव,लक्ष्मी नायक,गणपत भगत,संगीता बरला,मुखिया रेवा शंकर साव,संजय साव,चेतलाल साव,गौतम यादव,मो रिजवान अंसारी, इंदीवर सिंह, प्रमोद नायक,विजय साव,महाबीर साव,मुकेश सिन्हा,तापेश्वर ठाकुर,रामपरी देवी,रीना देवी,मालती देवी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें