बड़कागांव. बड़कागांव राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के सभागार भवन में गुरुगोष्ठी हुई. अध्यक्षता व संचालन बीपीओ राम रंजन ने किया. गुरुगोष्ठी में मध्याह्न भोजन पर चर्चा की गयी. कांडतरी प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक ने बताया कि राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन डेढ़ माह से बंद है. इसकी जानकारी डीएसइ को दी गयी है. कनकीडाडी प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद है. नालापार एमपीएस, हेसागोड्डा एमपीएस में चावल और राशि नहीं है. पोटंगा प्राथमिक विद्यालय, पचंडा प्राथमिक विद्यालय में राशि नहीं है. इस संबंध में बीपीओ रामरंजन ने बताया कि छात्र की संख्या के अनुसार तीन माह की राशि डीएसइ द्वारा भेज दी गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि तडि़त चालक के एसओइ का बिल अभी तक 50 विद्यालयों का नहीं मिला है. इनमें से होरम प्राथमिक विद्यालय, कांडतरी प्राथमिक विद्यालय, हरली, नयाटांड़, सिकरी, सिंदुवारी, कन्या मध्य विद्यालय, बड़कागांव मध्य विद्यालय, एमपीएस बगही, चोराटोंगरी, एमपीएस चुरचू, गाली, बलोदर, हाहे, हुदवा, कनोदा, कदमाटिलहा, पिपराडीह, पंदनवाटांड़, नयाटांड़, सांढ़ मध्य विद्यालय, शिबाडीह मध्य विद्यालय, मुर्गी टोंगरी, विश्रामपुर, लुरूंगा, मंझली डाडी, खराटी, ततरिया वन, चिरूडीह, पुतुलुवा, सुकुलखपिया, खरांटी प्राथमिक विद्यालय से तडि़त चालक का ब्योरा नहीं मिला है. बीपीओ ने सभी विद्यालयों के सचिव को बीआरसी में सोमवार को जमा करने का आदेश दिया है. मौके पर धनंजय सिंह, बीआरपी अभय कुमार, सीआरपी राजेंद्र कुमार, अजय कुमार, त्रिलोकी कुमार, देवदत्त पाठक, तनवीर अख्तर, देवकी महतो, शंभुशरण दास, रामदेव साहू, छेदन साव, अशोक कुमार मेहता, लखन लाल महतो, अजय कुमार, दीपक कुमार, शिक्षक रामकुमार पांडेय, विनय कुमार दास, राकेश कुमार दास समेत प्रखंड के लगभग 150 से अधिक शिक्षक भाग लिये.
Advertisement
ओके…राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन डेढ़ माह से बंद
बड़कागांव. बड़कागांव राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के सभागार भवन में गुरुगोष्ठी हुई. अध्यक्षता व संचालन बीपीओ राम रंजन ने किया. गुरुगोष्ठी में मध्याह्न भोजन पर चर्चा की गयी. कांडतरी प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक ने बताया कि राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन डेढ़ माह से बंद है. इसकी जानकारी डीएसइ को दी गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement