बरकट्ठा : बरकट्ठा तेली टोला निवासी वीरेंद्र साव (पिता-श्यामलाल साव) पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने व जबरन मांग में सिंदूर डाल देने का आरोप लगा है. इसे लेकर ग्राम बेडोकला निवासी राजकुमार साव ने बरकट्ठा थाना में लिखित आवेदन दिया है.
आवेदन के अनुसार उनकी पुत्री शुक्रवार की रात नाना घर के घर बरकट्ठा तेली टोला गयी थी. सप्तमी के दिन वज़ बरकट्ठा दुर्गा मंदिर पूजा करने गयी थी. वापस लौटने के क्रम में बीओआइ के पास सर्विस रोड पर वीरेंद्र साव ने उससे छेड़खानी की और जबरन मांग में सिंदूर डाल दिया. घटना के बाद युवती नाना के घर पहुंची और सारी बात कही. पीड़िता के पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार राम के अनुसार छानबीन की जा रही है. आरोपी फरार है.