डीसी ने की जिला परिवहन कार्यालय की समीक्षा, कहा
हजारीबाग : डीसी सुनील कुमार ने बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय की समीक्षा की. मौके पर डीसी ने डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए आवेदकों को समय पर लाइसेंस देने को कहा.
उन्होंने कहा कि नये लाइसेंस, लाइसेंस का नवीनीकरण, वाहनों का पंजीयन सहित कई जरूरी कार्यो में देरी होती है. डाटा ट्रांसफर करने में विलंब होता है.
समय पर आवेदकों को वाहन संबंधी कागजात नहीं मिल पाते है. शुल्क अलग-अलग लेने से भी आवेदकों का समय बरबाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक काउंटर पर शुल्क लेने की व्यवस्था की जायेगी, जिससे आवेदकों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. वाहनों को खरीदते समय पंजीयन नहीं होने से राजस्व का नुकसान होता है. डीलरों से पंजीकरण कर वाहनों को निर्गत करने को कहा.