बरही (हजारीबाग) : भंडारो में ईद के दिन काफिला निकालने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. एक पक्ष के लोग काफिले के साथ गांव में घूम रहे थे.
दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया, बात आगे बढ़ गयी और मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों के करीब 20 लोग घायल हो गये. घायल तजमुल हसन को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
अब्दुल सकूर, हाजी जलालउद्दीन, मो आरिफ अंसारी, टीमन मियां, मुस्तकीम अंसारी, हदीश अंसारी, मो फारूक अंसारी, सुरमली मियां, तसलीम अंसारी, वसीर अंसारी, सबीर अंसारी, रुक्साना खातून, किताबन खातून, सुलेमान मियां का इलाज बरही अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाबत दोनों पक्षों ने बरही थाना में आवेदन दिया है. इधर, समाज के कुछ लोग सुलह का प्रयास कर रहे हैं.