चरही : मांडू प्रखंड के पिंडरा पंचायत अंतर्गत बरसोम गांव में 28 जुलाई की रात हाथियों के झुंड छह घरों को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया. वहीं रौता गांव में भी पांच घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
घर में रखे चावल, मक्का व अन्य सामान को नष्ट कर दिया. जिनका घर क्षतिग्रस्त हुआ : बरसोम निवासी पार्वती देवी, श्यामलाल मांझी, मनोज मांझी, भादे मांझी, मोहन मांझी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
रौता निवासी बाबूलाल महतो, किस्टो महतो, देवलाल महतो, बालदेव महतो, जोधेश्वर महतो, हीरामन महतो के घर को तोड़ दिया. घर में रखे अनाज खा गये. पिंडिरा मुखिया प्रतिनिधि देवलाल कुमार व समाजसेवी गुड्ड मांझी, रमेश सोरेन ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को घर व मुआवजा देने की मांग की है.
वन अधिकारी ने किया निरीक्षण : चरही वन परिसर पदाधिकारी एसएन सिंह, होंहेमोड़ा वन पदाधिकारी प्रेमलाल राम ने हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त घर का निरीक्षण किया. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.