बरही : झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मंगलवार को बरही अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पांडेय ने की. वक्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर सरकार को कोसा. केंद्रीय कमेटी सदस्य विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि राज्य की जनता बिजली, पानी, शिक्षा, स्वस्थ्य, बेरोजगारी और विस्थापन से त्रस्त है.
संजय गुप्ता ने कहा कि रघुवर सरकार का 24 घंटा बिजली देने का दावा नाकाम है. राज्य की स्थिति दयनीय है. धरना के उपरांत एसडीओ को 16 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर सदर प्रखंड अध्यक्ष उमेश गुप्ता, सरजू प्रसाद मेहता, नौशाद आलम, नगर अध्यक्ष मो खलील अंसारी, नौशाद खान, जिला सह-सचिव राकेश कुमार मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी सह इचाक प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, सफीउल्लाह अंसारी, बरही प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पांडेय, उपाध्यक्ष संजय रविदास, सचिव बबलू अंसारी डॉ अली हैदर, सह-सचिव तौहीद अली, बिरजू राणा, सचिव बबलू अंसारी, उपाध्यक्ष सुधीर चौरसिया, सुधाकर कुमार, नाजिर अली, भागीरथ मेहता, मो साबिर, उपाध्यक्ष मो असलम, मो कौशर, बालेश्वर प्रसाद, मो रफीक, रामरूप सिंह, दीपक राय समेत अन्य मौजूद थे.