चौपारण : प्रखंड के अलग-अलग गांवों से पुलिस ने मंगलवार को बाइक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों के घरों से चोरी की तीन बाइक बरामद की गयी. गिरफ्तार सिंघरावां गांव निवासी महेश कुमार (पिता- तुलसी साव)के घर से पुलिस ने एक बुलेट एवं एक स्कूटी बरामद की है.
महेश की निशानदेही पर पुलिस ने बेलाटांड़ निवासी रंजन कुमार (पिता-आदित्य सिंह) को गिरफ्तार किया. रंजन के घर से एक बाइक बरामद हुई. रंजन ने बताया कि छह माह पूर्व उसने महेश साव के पास से 9500 रुपये में बाइक खरीदी थी. महेश की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है.