इचाक : सर्व सेवा संस्था, इचाक एवं एलआइसी माइक्रो इंश्योरेंस के संयुक्त तत्वावधान में छोटकी देवकुली गांव में महिलाओं की बैठक हुई. कार्यक्रम में एलआइसी के उप-प्रबंधक एमआइ सुरेश राम और संगठन के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर हरिहर प्रसाद मौजूद थे. उप-प्रबंधक ने महिलाओं को बीमा के महत्व की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि बीमा लेनेवाले व्यक्ति को एलआइसी उनकी फैमिली को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है. इसका लाभ बीमाधारक के परिवार को मिलता है. उन्होंने बताया कि गरीब और कमजोर परिवार के लोग माइक्रो बीमा के तहत 60 रुपये से 12 हजार वार्षिक प्रीमियम देकर बीमा करवा सकते हैं. यहां दर्जनों लोगों ने बीमा कराया. बैठक में यशोदा देवी, ललिता देवी, कुंती देवी, उर्मिला देवी, अनिता देवी, सरिता देवी, सुनीता देवी, शांति देवी, बसंती देवी, राधिका देवी समेत लोग मौजूद थे.