बरकट्ठा : बरकट्ठा बाजार में बैंक ऑफ इंडिया मिनी बैंक के संचालक से 3.5 लाख रुपये की चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत मिनी बैंक के संचालक ग्राम कपका निवासी अशोक मंडल पिता भागीरथ मंडल ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाने में दिया है.
आवेदन में बताया गया है कि सोमवार की दोपहर को पीडि़त ने बरकट्ठा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 3.5 लाख रुपये की निकासी की थी. निकासी के बाद वे बरकट्ठा चौक स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान में किसी काम से गये थे. जहां लेन देन के दरम्यान पैसे से भरे बैग को दुकान के बाहर एक कुर्सी पर रख दिया था.
काम कर जैसे ही कुर्सी की तरफ देखा कि बैग वहां से गायब है. काफी खोजबीन के पश्चात कुछ पता नहीं चलने पर बरकट्ठा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.