हजारीबाग : बैंक मैनेजर कह कर एटीएम कार्ड का नंबर एक व्यक्ति से लेकर 35 हजार रुपये की फरजी निकासी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में भुक्तभोगी ने सदर थाना में शिकायत की है.
क्या है मामला : शनिवार को दोपहर 12.58 बजे आनंदपुरी मुहल्ला निवासी धर्मेद्र कुमार यादव के मोबाइल पर फोन आया. इनसे कहा गया कि मैं बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर बोल रहा हूं. तुम्हारा एटीएम का नंबर और कोड नंबर बदल दिया जा रहा है. अपने एटीएम का 16 डिजिट का नंबर जल्दी लिखवा दो. साथ में एक ग्रांटर जिसका एटीएम हो, उसका भी नंबर मांगा गया.
जैसे ही दोनों व्यक्ति ने एटीएम का नंबर बताया आधा घंटा के भीतर 35 हजार रुपये दोनों के खाते से निकाल लिया गया. ग्रांटर अर्जुन यादव के खाते से 33 हजार रुपये और धर्मेद्र कुमार यादव के खाते से दो हजार रुपये की फरजी निकासी कर ली गयी. दोनों भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर से की है. भुक्तभोगियों ने बताया कि दोनों से मोबाइल पर एटीएम का नंबर मांग कर खाते से फरजी निकासी की गयी.