इचाक : थाना क्षेत्र के मंगुरा गांव निवासी आनंद मेहता के घर शुक्रवार की रात चोरी हो गयी. चोर 15 हजार रुपये नकद व 70 हजार रुपये मूल्य के चांदी व सोने के जेवरात चुरा लिये. उस वक्त घर पर कोई नहीं था. आनंद मेहता बरियठ गांव के अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गये थे.
चोरों ने मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में लिखित आवेदन इचाक थाना को दिया गया है. इचाक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया व मामले के अनुसंधान में जुट गयी.