हजारीबाग : कोडरमा स्थित झुमरीतिलैया के होटल सूर्या बैंक्वेट हॉल में चाणक्या आइएएस एकेडमी का नि:शुल्क कै रियर काउंसिलिंग सात जुलाई को सुबह नौ बजे से होगी. इसमें इंटर, स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को दिल्ली मुख्यालय से आये फैकल्टी मार्गदर्शन देंगे.
चाणक्या के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्र ने बताया कि कैरियर काउंसिलिंग में सिविल सेवा से जुड़ी जानकारी व कैरियर से संबंधित समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जायेगी. चाणक्या यहां के विद्यार्थियों को कम खर्च में ही सिविल सर्विसेज की तैयारी हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से करा रही है. जेनरल मैनेजर रिमा मिश्र ने बताया कि पिछले 22 वर्षो में चाणक्या आइएएस एकेडमी के सशक्त टीम के मार्गदर्शन से 3000 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता अजिर्त की है. 2014 यूपीएससी परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले गौरव अग्रवाल को इसी संस्थान के मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त हुई है. जबकि इस वर्ष 300 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं.
टॉप 10 में संस्थान के चार विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी है. रिमा मिश्र ने बताया कि संस्थान में पोस्टल कोर्स, सक्सेस गुरु एके मिश्र का सेमिनार व वर्कशॉप, दिल्ली से आये फैकल्टी द्वारा कक्षाओं की सुविधा, एयर कंडीशन क्लास रूम, लाइब्रेरी व जीडी रूम, लड़के व लड़कियों के लिए हॉस्टल की सुविधा, टेस्ट सीरीज के अलावा कई सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है.