16वां शहादत दिवस पर कार्यक्रम
चरही : चरही पंचायत के ग्राम सरवाहा टोला दलदालिया में शहीद मंगल टोप्पो का 16वां शहादत दिवस मनाया गया. उनके पिता मानकी टोप्पो, भाई रघु टोप्पो, चुरचू जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति, मुखिया महादेव सोरेन, झारखंड आदिवासी दलित मंच के महालाल हांसदा आदि ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरवाहा के छात्र-छात्राओं ने जुलूस निकाला. स्मारक स्थल के पास एक मिनट का मौन रख शहीद को श्रद्धांजलि दी गयी. ज्ञात हो कि मंगल टोप्पो बिहार रेजिमेंट के जवान थे. 24 फरवरी 2003 को नौगांव सेक्टर से जम्मू श्रीनगर लौटने के क्रम में बर्फ में दब जाने से वह शहीद हो गये थे.
शहीद मंगल टोप्पो के भाई रघु टोप्पो व परिवार के सदस्यों ने चरही सरवाहा चौक में आदमकद प्रतिमा बनाने की मांग की है. बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. मौके पर जदयू नेता निरंजन महतो, एएनएसयू के केंद्रीय प्रवक्ता आनंद सोरेन, रूबी हेंब्रोम, सीतामुनी मुर्मू, शिवराम सोरेन, महेश लकड़ा, सरवाहा के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, दिलेश्वर महतो, चुन्नूलाल हांसदा, ताहाराम हेंब्रोम, राजेंद्र महतो, सीताराम प्रजापति, अजंय टोप्पो, विनोद टोप्पो, सुनील टोप्पो, करमा उरांव आदि उपस्थित थे.