चौपारण : झारखंड के चौपारण प्रखंड से करीब 15 किमी दूर बेलाही के गांव पोडो में शुक्रवार को 11 दिवसीय श्री श्री 1008 रुद्र-सह-शिव प्राण यज्ञ का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ शुरू किया गया. कलश यात्रा में 301 श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा में विधायक मनोज यादव और पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए.
इस धार्मिक अवसर पर विधायक मनोज यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में ऐसे धार्मिक अनुष्ठान से मानव का संस्कार तथा धर्म के प्रति आस्था बढता है. गाजे-बाजे के साथ यज्ञ मंडप से निकला कलश यात्रा परतापुर, हपवा और सोनपुर सहित कई गांवों का भ्रमण करते हुए कोयला नदी के पास पहुंची, जहां पुजारी सपत्नीक रामाधीन सिंह और सकलदेव सिंह को यज्ञचार्य महेश पांडेय सहयोगी पंडित हेमंत पांडेय, सुनील पांडेय, कामेश्वर पांडेय, कृष्णा पांडेय के साथ विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ संकल्पित जल श्रद्धालुओं के कलस में भराया गया.
यज्ञ स्थल पर सांध्य से अयोध्या के आचार्य रामजी शास्त्री का मानस प्रवचन होगी. कलस यात्रा में ब्रह्मर्षि समाज के अध्यक्ष सुधीर सिंह, पूर्व जीप सदस्य अर्जुन साव, मंटू सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, सरोज देवी, नरेश पासवान, पप्पू रजक, जनार्दन सिंह, हीरा सिंह, सुनील सिंह, प्रो बिजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, नागेश्वर यादव, कपिल यादव, सुधीर कौशल, प्रकाश सिंह, आरती कौशल, संजय सिन्हा, सुनीता देवी और उषा देवी सहित कई लोग शामिल थे.