कोडरमा : ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी 28 जून को कोडरमा आयेंगे. वे जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे व कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे.
मंत्री केएन त्रिपाठी 28 जून को सुबह 9.30 बजे कोडरमा स्थित परिसदन पहुंचेंगे. 10 से 11 बजे तक वे जिले के पदाधिकारियों तथा बीडीओ के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करेंगे. सुबह 11 से एक बजे तक जनता दरबार का आयोजन होगा. इसके अलावा इंदिरा आवास योजना व सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों के बीच चेक का वितरण करेंगे. इसके बाद योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
एक से दो बजे तक सभी राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों, पंचायत के प्रतिनिधियों व जिला स्तरीय ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. दो से तीन बजे तक जिले के पंचायत प्रतिनिधियों को आइकार्ड दिया जायेगा. तीन से 3.30 बजे तक मंत्री जिले के सभी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्षों व सचिवों के साथ बैठक करेंगे. 3.30 से चार बजे तक वे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. रात में कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत के बाद परिसदन में रात्रि विश्रम करेंगे.