18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन

चरही : चुरचू प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका अावासीय विद्यालय चरही के सभागार में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विधार्थी पुलिस कैडेट कार्यक्रम का आयोजन हुआ. संचालन उदय कुमार सिंह ने किया. स्वागत भाषण में विद्यालय वार्डेन ममता कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर कार्यक्रम आठवीं व नौवीं छात्राओं के लिए चलाया […]

चरही : चुरचू प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका अावासीय विद्यालय चरही के सभागार में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विधार्थी पुलिस कैडेट कार्यक्रम का आयोजन हुआ. संचालन उदय कुमार सिंह ने किया. स्वागत भाषण में विद्यालय वार्डेन ममता कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर कार्यक्रम आठवीं व नौवीं छात्राओं के लिए चलाया जा रहा है. सदर एसआइ अरुण बाखला द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया.

उन्होंने कहा कि छात्राओं को मानवता व सामाजिक गतिविधियों के साथ जोड़ कर समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनने का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन में बेहतर कर सकते है. एक ऐसा नागरिक जिससे देश की बुनियादी कानून की जानकारी हो. कार्यक्रम में प्रमुख अनुक्षी देवी, उपप्रमुख चोलेश्वर महतो, चरही मुखिया महादेव सोरेन, झारखंड आदिवासी दलित मंच संयोजक महालाल हंसदा, बीइइओ विजय राम, उपमुखिया सुनिता देवी उपस्थित थे.
दो दिवसीय ज्ञान सेतु प्रशिक्षण शुरू
बड़कागांव. राजकीय कन्या मवि सभागार भवन में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू के नेतृत्व में दो दिवसीय ज्ञान सेतु प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण देवकांत शर्मा, दीपक कुमार राणा, रवि शंकर पाठक, राजेश कुमार राय, नागेंद्र कुमार ने दिया. प्रशिक्षण में 118 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण की शुरुआत अभियान गीत से हुई. प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी घनश्याम साहू ने कहा कि ज्ञान सेतु कार्यक्रम बच्चों को संपूर्ण ज्ञान देना, अधिगम की पूर्ण जानकारी देने व उनको आकलन करते रहने व शिक्षकों का स्वयं अपडेट करते रहने के लिए दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें