हजारीबाग : शिवपुरी मुहल्ला स्थित शिवमंदिर में चोरों ने पीतल, तांबा का सामान तथा दानपेटी का रुपया चुरा ले गये. मंदिर के बगल में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में लगे तड़ित चालक को भी चोर ले गये. इस संबंध में प्रभारी शिक्षिका आरती कुमारी और मंदिर के पुजारी देवशरण पंडित ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसके अनुसार मंदिर के दानपेटी को तोड़ कर रुपये की चोरी, शिवलिंग की छत्री, शेषनाग, पीतल का थाली, लोटा एवं मंदिर के घंटी को चोर चुरा ले गये. घटना 23-24 जून देर रात की है. शिक्षिका जब स्कूल पहुंची तो देखा कि विद्यालय का तड़ित चालक नहीं है. मंदिर के पुजारी मंगलवार की सुबह मंदिर पहुंचे तो देखा कि यहां चोरी हुई है. सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. शिवमंदिर में चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है.