Advertisement
हजारीबाग : सैलानियों को लुभा रही हैं वादियां व फिजा
हजारीबाग : वर्ष 2018 की विदाई और नये साल के स्वागत को हजारीबाग तैयार है. शहर के होटलों समेत आसपास के पर्यटन स्थलों पर नये साल के मौके पर सैलानियों की भीड़ लगेगी. विभिन्न होटलों एवं क्लबों में न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए विशेष तैयारी की गयी है. यहां मुंबई के कलाकार धूम मचाने के […]
हजारीबाग : वर्ष 2018 की विदाई और नये साल के स्वागत को हजारीबाग तैयार है. शहर के होटलों समेत आसपास के पर्यटन स्थलों पर नये साल के मौके पर सैलानियों की भीड़ लगेगी. विभिन्न होटलों एवं क्लबों में न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए विशेष तैयारी की गयी है. यहां मुंबई के कलाकार धूम मचाने के लिए पहुंच चुके हैं. गीत, संगीत, नृत्य और डीजे की धुन पर लोग साल को विदाई देंगे और नये साल का स्वागत करेंगे.
स्वर्ण जयंती कैफेटेरिया पार्क एवं झील, निर्मल महतो पार्क, कनहरी पहाड़, नेशनल पार्क, भूमि संरक्षण अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, सालपर्णी डैम, कोनार डैम, बरसो पानी बड़कागांव, घाघरा डैम केरेडारी, इफको गुफा बड़कागांव, छड़वा डैम, सूर्यकुंड बरकट्ठा, महुदी पहाड़ डुमारो नदी, जेपी डैम, जुलजुल पहाड़ी के अलावा कई पर्यटन व दर्शनीय स्थल मौजूद हैं, जहां लोग न्यू इयर का सेलिब्रेशन करेंगे.
स्वर्ण जयंती कैफेटेरिया पार्क
शहरवासियों को सुकुन व स्वादिष्ट भोजन कैफेटेरिया पार्क में मिलता है. बच्चों के लिए यह पार्क पहली पसंद है. टॉय ट्रेन और झूला का बच्चे आनंद ले पायेंगे. सुबह से देर शाम तक स्वादिष्ट भोजन का मजा ले सकते हैं. पार्क से सटा तीन झील है. झील के किनारे पर्यटकों को बैठने के लिए सीढ़ी है. चारों तरफ पेड़ की हरियाली देखते ही बनती है. यहां पर पिकनिक मनाने आनेवाले लोग नौका विहार का आनंद भी लेते हैं.
कनहरी पहाड़
हजारीबाग शहर से सटा हुआ कनहरी पहाड़. पहाड़ पर चढ़ने के लिए कुल 590 सीढ़ियां हैं. पहाड़ की चोटी पर टॉवर है, जहां से पर्यटक हजारीबाग शहर का नजारा देख सकते हैं. पहाड़ के दूसरी ओर आधा भाग में चढ़ने के लिए वन विभाग की ओर से सड़क का निर्माण कराया गया है. जहां वन विभाग का गेस्ट हाउस भी है.
नेशनल पार्क
हजारीबाग-पटना मार्ग पर स्थित है नेशनल पार्क. नेशनल पार्क 72 स्कवायर मील में फैला हुआ है. इसकी लंबाई 18 मील और चौड़ाई चार मील है. पार्क के बीच राजडेरवा डाक बंगला है. जलाशय और प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा यह स्थल मनोरम है. पर्यटकों के टहलने के लिए डाक बंगला और कॉटेज है. वाच टॉवर पर चढ़कर हरी भरी वादियों का नजारा देख सकते हैं. वन्य प्राणियों में सांभर, हाथी, हिरण, लकड़बग्घा, सियार, भालू, बंदर, नील गाय एवं कई प्रजातियों के पक्षी मौजूद है.
भूमि संरक्षण अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र
हजारीबाग, रामगढ़ एनएच-33 के किनारे स्थित है भूमि संरक्षण अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र. इस परिसर का विशेष आकर्षण एक एकड़ भूमि पर लगा चाय बागान है. पर्यटकों के लिए यह आकर्षक का केंद्र है. वहीं चिल्ड्रेन पार्क, तालाब में बोटिंग, नर्सरी, औषधीय पौधा, बागान और चारों ओर हरियाली देखने के लिए भी लोग पहुंचते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement