Advertisement
कोती झरना व घाघरा डैम पर्यटकों के स्वागत को तैयार, नये साल में पिकनिक मनाने आते हैं सैलानी
अरुण कुमार यादव केरेडारी : केरेडारी प्रखंड के कोती झरना व घाघरा डैम की प्रकृति छटा देख सैलानी खींचे चले आते हैं. घाघरा डैम में 150 फीट की ऊंचाई से गिरता झरने का पानी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है. इस वर्ष भी प्राकृतिक छटा देखने नये साल में सैलानी उमड़ेंगे. जंगलों, पहाड़ों, नदियों व […]
अरुण कुमार यादव केरेडारी : केरेडारी प्रखंड के कोती झरना व घाघरा डैम की प्रकृति छटा देख सैलानी खींचे चले आते हैं. घाघरा डैम में 150 फीट की ऊंचाई से गिरता झरने का पानी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है. इस वर्ष भी प्राकृतिक छटा देखने नये साल में सैलानी उमड़ेंगे. जंगलों, पहाड़ों, नदियों व झरनों के बीच वनभोज कर नये साल की खुशियां मनायेंगे.
कोती झरना
कोती झरना प्रखंड मुख्यालय से 20 किमी दूर बुंडू पंचायत में स्थित है. यहां आने-जाने के लिए पक्की सड़क है. चारों तरफ पहाड़ों व जंगलों से घिरा कोती झरना का मनोरम दृश्य देखते ही बनता है. तीन पहाड़ों के बीच से रहस्यमय तरीके से पानी निकलता देख लोग आश्चर्यचकित होते हैं.
अष्टभुजी मंदिर
घाधरा डैम से कुछ ही दूरी पर मां अष्टभुजी का मंदिर है. वनभोज से पहले नये साल में श्रद्धालु पूजा यहां अर्चना करते हैं. साथ ही प्रखंड मुख्यालय से छह किमी की दूरी पर पतरा में स्थित हैं छत्तीसो माता मंदिर. नये वर्ष में हजारों लोग यहां पूजा-अर्चना करते हैं. वहीं वनभोज का आनंद लेते हैं. आने जाने के लिए कच्ची सड़क है.
घाघरा डैम
प्रखंड मुख्यालय से आठ किमी दूर हेवई पंचायत में घाघरा डैम है. यहां आने-जाने के लिए केरेडारी मुख्यालय से पक्की सड़क है. दो पहाडियों के बीच से 150 फीट की ऊंचाई से गिरता झरना मुख्य आकर्षण का केंद्र है. यहां सालों भर पानी गिरता है.नये साल का आगमन होते ही पर्यटकों का आवागमन शुरू हो जाता है. लोग यहां नये साल में पिकनिक मनाने दूर-दूर से आते हैं. यहां पीने व नहाने के लिए समुचित व्यवस्था है.
कुम्हरैया डैम
कुम्हरैया डैम मुख्यालय से पांच किमी की दूर में स्थित है. इसी के निकट तीन किमी दूरी में स्थित है डैनी नदी. यहां तक जाने के लिए कच्ची सड़क है.चारों तरफ पहाड़ों व जंगलों से घिरा, डैनी नदी का मनोरम दृश्य देखते ही बनता है. यहां के पत्थरों पर व पहाड़ों पर लोग वनभोज का आनंद लेते हैं.
स्वच्छ व शांतिमय वतावरण, कल-कल बहती नदी लोगों को लुभाते हैं. नये वर्ष में यहां लोग काफी संख्या में वनभोज करने आते हैं. चारों तरफ लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. इसके अलावा सेवाने नदी, सदाबहिया नदी में भी लोग पिकनिक मनाने आते हैं.
सात नंबर डैम
प्रखंड मुख्यालय से चार किमी दूर केरेडारी में स्थित है. यहां तक पहुंचने के लिए कच्ची सड़क है. नये साल में डैम के चारों ओर लोगों की भीड़ देखते ही बनती है. डैम का पानी नहाने व पीने में उपयोग करते हैं. डैम की खासियत है की सालों भर पानी रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement