बरकट्ठा : बरकट्ठा से एक सप्ताह पूर्व फरार विवाहित प्रेमी युगल मंगलवार को अपने घर लौट आये. ग्राम बरकट्ठा निवासी चंदन रविदास, पिता केदार रविदास ने ग्राम श्रीनगर बरही निवासी किरण देवी, पति प्रेम ठाकुर को 11 दिसंबर को अपने साथ भगाकर ले गया था. दोनों प्रेमी युगल पहले से ही शादीशुदा हैं जो भागकर कोलकाता में रह रहे थे.
प्रेमी युगल के 18 दिसंबर को घर वापस लौटने पर पंचायत में समझौता नहीं होने के बाद दोनों को बरकट्ठा थाना के सुपुर्द कर दिया गया. थाना में चंदन रविदास ने बताया कि किरण देवी से उसका विवाह पूर्व मायके बरकट्ठा से ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. जानकारी हो की चंदन रविदास भागने के कुछ दिन पूर्व अपनी विवाहिता प्रेमी किरण देवी से मिलने उसके ससुराल श्रीनगर गांव पहुंचा था.
जहां उसको किरण के परिजनों व ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी थी. जिसके बाद भी दोनों का लगातार संपर्क होते रहा और दोनों ने अपने घर से भागने का निर्णय लिया. मंगलवार की शाम समाचार भेजें जाने तक थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी.