30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : आंदोलनरत पारा शिक्षकों ने किया टाटीझरिया बीआरसी का घेराव

टाटीझरिया : राज्य स्थापना दिवस के दौरान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज किये जाने के खिलाफ गुरुवार को टाटीझरिया प्रखंड के पारा शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टाटीझरिया बीआरसी का घेराव किया जिसकी अध्यक्षता रामाशीष कुमार तथा संचालन चंदन ठाकुर ने कही. […]

टाटीझरिया : राज्य स्थापना दिवस के दौरान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज किये जाने के खिलाफ गुरुवार को टाटीझरिया प्रखंड के पारा शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टाटीझरिया बीआरसी का घेराव किया जिसकी अध्यक्षता रामाशीष कुमार तथा संचालन चंदन ठाकुर ने कही.

संघर्ष मोर्चा के सभी पारा शिक्षक इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. इनका कहना है कि जब तक सरकार हमारे होटवार जेल में बंद साथियों को सम्मान के साथ नहीं छोड़ती है तथा हमारे प्रतिनिधियों के साथ सम्मानजनक समझौता नहीं करती है तब तक हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा. आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन का रूख और कड़ा किया जायेगा.

इसके पूर्व पारा शिक्षकों ने बीआरसी परिसर में बैठक कर अपनी मांगों को लेकर उग्र आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार की. इसके बाद बीआरसी का घेराव किया, पारा शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती तब तक हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मौके पर पारा शिक्षिका पौलिना बाड़ा, कुंवारी खलखो, सुकवारो कुमारी, सुशांती कुमारी, चंद्रमणि लकड़ा, रजनी तिर्की, अरुण कुमार, प्रदीप कुमार, महादेव मांझी, नरेश हेम्‍ब्रम, धनेश्वर यादव, तुलसी राम, सुन्दर यादव, सकुन्तला देवी, जसवन्ती कुमारी, रोहित पटेल, कौलेशवर मिश्र, तुलसी राम एवं भारी संख्या में पारा शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें