चौपारण : प्रखंड के चर्चित सुमित हत्याकांड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. घटना में शामिल शेष हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को काली मण्डा मंदिर परिसर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रामकेश्वर सिंह चंद्रवंशी ने की. जबकि संचालन डॉ रामानुज कुमार केसरी ने किया. बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि घटना के 17 दिन बाद भी पुलिस शेष अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. यहा दुर्भाग्य है.
हत्यारे घटना को अंजाम देकर बेखौफ घुम रहे हैं. बैठक के बाद संध्या में मोमबती जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग काली मण्डा से जीटी रोड होते हुए चतरा मोड़ से पुनः काली मण्डा पहुंचे. जुलुस में शामिल तैलिक साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष सह बरही विधान सभा भाजपा प्रभारी साबी देवी के पुत्र अरुण कुमार साहू ने कहा कि सुमित कि हत्या एक जघन्य अपराध है.
जुलुस में शामिल लोग सुमित के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी दो जैसे कई तरह के नारे लगा रहे थे. जुलुस में मुख्यरूप से संजय चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, अविनाश आर्या, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सहाय, महेंद्र सिंह चंद्रवंशी, कांग्रेस के युवा अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, अभिमन्यु प्रसाद भगत, अशोक चंद्रवंशी, राजेंद्र चंद्रवंशी, सुनील शेखर, शशी शेखर, राजेश रवानी, रंजीत चंद्रवंशी, अशोक राम, ओम प्रकाश चंद्रवंशी, कुमार राहुल, पप्पु चंद्रवंशी, संदीप चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.