हजारीबाग : आइएपी योजना के तहत 50 गांवों में मिनी जलापूर्ति योजना और 50 आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जायेंगे. यह निर्णय शुक्रवार को डीसी सुनील कुमार की अध्यक्षता में अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के कार्य योजना की बैठक में ली गयी. साथ ही वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में कार्य योजनाओं पर कई निर्णय लिये गये.
ऐसे क्षेत्रों के लिए सांसद, विधायक, तकनीकी अधिकारी द्वारा अनुशंसा और सर्वे करा कर इन योजनाओं का अनुमोदन किया जायेगा. वर्ष 2013-14 में आइएपी योजना के तहत किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी. इस योजना को अविलंब पूरा करने के लिए वन विभाग, पुलिस प्रशासन और संबंधित विभाग को भी कई निर्देश दिये हैं. ताकि योजना का कार्य समय पर पूरा हो सके. बैठक में डीएफओ अजीत कुमार सिंह, डीएसपी सतीश झा, अरविंद कुमार, बीडीओ अजय कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.