Advertisement
वाहन लूट गिरोह के दो लुटेरे गिरफ्तार
चौपारण : जीटी रोड स्थित हथिया बाबा के पास रविवार की रात पुलिस ने रंगे हाथ दो अंतरराज्यीय गिरोह के वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया. वहीं गिरोह के सरगना समेत तीन लुटेरे अंधेरे का फायदा उठा कर जंगल की ओर भागने में सफल रहे. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटकांड में प्रयोग किये […]
चौपारण : जीटी रोड स्थित हथिया बाबा के पास रविवार की रात पुलिस ने रंगे हाथ दो अंतरराज्यीय गिरोह के वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया. वहीं गिरोह के सरगना समेत तीन लुटेरे अंधेरे का फायदा उठा कर जंगल की ओर भागने में सफल रहे. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटकांड में प्रयोग किये गये कार (बीआर-2जे-4680), चार सेट मोबाइल व एक चाकू बरामद किया है.
गिरफ्तार दोनों लुटेरे बिहार के गया जिले के शर्मा बाजार के रहनेवाले है. पुलिस लुटेरों को सोमवार को जेल भेज दिया. साथ ही फरार लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार एक पिकअप वैन (जेएच-01बीएस-1198) के चालक मुकेश कुमार धुर्वा रांची ने बताया कि वे ओल रांची से लोड कर पटना जा रहा था. चौपारण के शिमला लाइन होटल से खाने के बाद वह हथिया बाबा के पास पहुंचा. उक्त बरामद कार पर सवार पांच लुटेरों ने उसके वाहन को ओवरटेक कर लिया.
मुकेश को मारपीट कर लुटेरों अपनी गाड़ी में बैठा लिया. पिकअप वैन का चाबी छीन कर गाड़ी लेकर भागने वाले थे. इस बीच गश्ती दल के साथ थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास पहुंच गये. जीटी रोड पर दो गाड़ी को एक ही जगह खड़ा देख पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने कुछ दूर जाकर पुनः पीछे लौट गयी. लुटेरों की निगाह पुलिस पर पड़ी. लुटेरे जंगल की ओर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर मो सालिक खान (27), पिता मो सुल्तान खान व मो शमशेर आलम (19), पिता मकबूल अहमद को दबोच लिया, वहीं तीन भागने में सफल हो गये.
गिरोह का सरगना है झुनू
गिरफ्तार सालिक खान ने बताया कि उसे झुनू ने पार्टी के नाम पर चौपारण लाया था. सालिक कर्नाटक में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. इस बीच झुनू पिकअप को ओवरटेक कर लूट कर चालक से चाबी छीन ली. तब तक पुलिस पहुंच गयी. थाना प्रभारी श्री दास ने बताया कि झुनू पर बिहार व झारखंड में कई वाहन लूटने का मामला दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement