चौपारण : प्रखंड के नगर भवन में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में बीईओ अशोक कुमार गुप्ता को भावभीनी विदाई दी गयी. वहीं नव पदस्थापित बीईओ रीना कुमारी का स्वागत किया गया एवं पांच सेवानिवृत्त शिक्षकों को शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की ओर से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव एवं नये बीईईओ रीना कुमारी ने किया. समारोह की अध्यक्षता बीईईओ शिव कुमार सिंह एवं संचालन जनार्दन प्रसाद वर्मा ने किया. अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि जीवन काल में यादगार क्षण रहेगा चौपारण. चार साल के सेवाकाल में जो सहयोग चौपारण के शिक्षकों के अलावा आम लोगों से मिला शायद इसे भूल नहीं पाऊंगा.
सम्मानित होने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों में राजेंद्र कुमार इंद्र गुरु, रामचंद्र सिंह, हरि बैठा, उर्मिला कुमारी, सरिता कुमारी के अलावा समारोह में मुख्य रूप से वार्डेन ज्योति राणा, सबिता कुमारी, मुन्नी कुमारी, सुरेंद्र कुमार दास, रामवतार प्रजापती, सुधीर कौशल, परनीत ठाकुर, सुबोध सिंह, दीपक सिन्हा, मो कैसर आलम, राजकुमार प्रजापती, कमलेश कुमार कमल, स्नेहलता कुमारी, प्रदीप कुमार साव, जितेंद्र सिंह, गोपाल साव, भागीरथ रविदास, अनूप कुमार, शशि कुमार सिंह, नेहा कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.