बरकट्ठा : महंगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस में भारी मूल्य वृद्धि के विरोध में विपक्षी दलों की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आहूत भारत बंद का बरकट्ठा में असर रहा. बंद समर्थकों ने सोमवार की सुबह बरकट्ठा चौक पर बड़ी संख्या में उतरकर जीटी रोड को घंटों जाम कर दिया. सड़क जाम का नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड अध्यक्ष शेर मोहम्मद कर रहे थे. बंद को लेकर सोमवार को माले, कांग्रेस, सीपीआई एवं राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने झंडे बैनर के साथ सड़क पर उतरकर बरकट्ठा में भारत बंद को सफल बनाया.
लोगों ने एनएच दो को जाम कर सड़क के बीचो बीच बैठकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. जाम के दौरान सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जिससे यात्रियों को खासकर महिलाएं एवं बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा.
मौके पर माले किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरन महतो, राज्य कमेटी सदस्य सबिता सिंह, अशोक चौधरी, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष दर्शन सोनी, मो शाहिद खां, सरफ्राज अहमद, निर्मल दास, मणि पासवान, सीपीआई अंचल सचिव आनंद कुमार पांडेय, जागेश्वर राणा, राजद प्रखंड अध्यक्ष असमत अली, सचिव खलील अंसारी, छोटी दास, नरेश दास, विशुन यादव, देवप्रकाश पांडेय, एनामुल अंसारी, उद्दीन अंसारी, रघु भुइंया, मुस्तकीम अंसारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
बाद में बरकट्ठा बीडीओ सह सीओ अनील कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने जाम स्थल पहुंच कर बंद समर्थकों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. बंदी के दरम्यान दिल्ली कोलकाता मार्ग NH2 से चलने वाली लंबी दूरी की वाहन आम दिनों की भांति काफी कम चलीं.