अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना
हजारीबाग : अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना के दौरान भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने हजारीबाग प्रक्षेत्र के विद्युत महाप्रबंधक धनेश झा को रस्सी बांध कर आधे घंटे तक कार्यालय के बाहर बंधक बनाये रखा. इस घटना को लेकर कार्रवाई करते हुए सदर पुलिस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाजपा से हजारीबाग के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा सहित 150 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाना ले आयी है. प्रशासन ने किसी तरह जीएम धनेश झा को प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं से मुक्त कराया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया.
इधर, जीएम श्री झा को बंधक बनाने और र्दुव्यवहार करने की घटना से आक्रोशित बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप करा दी है. इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह दस बजे बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय व जीएम कार्यालय में ताला जड़ दिया था.
क्यों आयी बंधक बनाने की नौबत : यशवंत सिन्हा सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ दो जून को निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देने पहुंचे. जीएम कार्यालय परिसर में दरी बिछा कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठ गये. अलग-अलग क्षेत्र से आये भाजपा कार्यकर्ता अपने संबोधन में बिजली की समस्या रखने लगे. यशवंत सिन्हा ने विभाग से पूछा कि ट्रांसफारमर लगाने का काम क्या सांसद व विधायक का है? पूरे दिन हमें बिजली विभाग में ट्रांसफारमर बदलने की सिफारिश में बीत जाता है. इस व्यवस्था के खिलाफ अब बिगुल फूंक दिया है.
अब संवाद नहीं, संघर्ष होगा. हमारी जिम्मेदारी बनती है, पदाधिकारी को ठीक करना. जो पदाधिकारी हजारीबाग में आयेंगे, उनसे मैं काम लूंगा. महिलाओं को चूल्हा-चौका के समय बिजली नहीं मिल पा रही है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है. यशवंत सिन्हा के संबोधन के बाद महिला कार्यकर्ता उग्र हो गयीं. धनेश झा को बंधक बना लिया.