बड़कागांव : प्रखंड के हरली गांव में वर्षों से चल रहे अवैध रूप से किरोसिन तेल में मिलावट करके डीजल बनने का काम तीन जगह पर संचालित था. इस पर बड़कागांव थाना प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में सोमवार की रात्रि लगातार 6 घंटे की मैराथन छापेमारी कर इस अवैध रूप से संचालित जगहों का भंडाफोड़ किया गया. छापामारी के दौरान पुलिस ने 6 ड्रम और 38 छोटे बड़े गैलन में लगभग ढाई से तीन हजार लीटर अवैध केरोसिन व डीजल जप्त किया.
साथ में इसको चलाने वालों में प्यारे लाल महतो (29 वर्ष), पिता – टेका महतो, महेश महतो (51 वर्ष), पिता – संनित महतो, परमेश्वर महतो (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के अनुसार हम पूरे दल-बल के साथ आधी रात को ही छापामारी करने चले गये थे. लगातार 6 घंटे की मैराथन छापेमारी कर इस अवैध कारोबारियों का गिरफ्तारी किया गया.
उन्होंने कहा कि यह केरोसिन तेल उरीमारी, पतरातू, बड़कागांव व अन्य जगहों से खरीदकर कर लाया जाता था. इस पर मिलावट कर डीजल बनाकर बेचा जाता था. आगे उन्होंने बताया कि यह कारोबार बीते कई वर्षों से हो रहा था. पुलिस ने बताया कि पुलिस को देख आरोपियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान तकरीबन एक हजार लीटर डीजल व केरोसिन तेल खेतों में बहा दिया गया.
थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के संचालित अवैध कारोबारियों को बख्शा नहीं जायेगा. वहीं, आरोपी महेश महतो ने बताया कि मैं शरीर से विकलांग हूं, मैं अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई और अपने परिवार की परवरिश के लिए यह काम करता था.