हजारीबाग : अरमान उर्फ सोनू (16 वर्ष) की मौत शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके बड़ी बाजार में गोली चलने की घटना रविवार को दोपहर 11.45 बजे घटी.
युवक की मौत पर दिनभर तरह-तरह के क्यास लगाये जा रहे थे. पुलिस घटना को लेकर काफी मुस्तैद दिखी. डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में तत्काल अनुसंधान भी शुरू कर दिया गया.
सालिक गिरफ्तार
मृतक अरमान का दोस्त सालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी मनोज कौशिक ने बताया कि पुलिस इससे सदर थाना में पूछताछ कर रही है. एसपी ने कहा कि अरमान की मौत रिवाल्वर की गोली से हुई है. अभी तक जो जानकारी है उसके अनुसार रिजवान नामक युवक रिवाल्वर की टेस्टिंग कर रहा था. इससे गोली चली और अरमान के पेट में लग गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी है.
खोजी कुत्ता लगाया जायेगा
डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि घटना में इस्तेमाल देशी रिवाल्वर को भी खोजा जायेगा. इसके लिए पुलिस लाइन के खोजी कुत्ते भी लगाये जायेंगे. रिवाल्वर से कई और सुराग सामने आयेगा.
घर में मातम
हबीबी नगर स्थित अरमान के घर एवं पूरे मुहल्ले में मातम पसरा है. हर लोग घटना को सुनकर मर्माहत हैं. सदर अस्पताल में अरमान के शव को देखकर मां, भाई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सदर अस्पताल में चीख व रोने की आवाज सुनकर वहां उपस्थित लोगों की आंखें डबडबा गयी.